5 मिनिट में सीखिए टेस्टी Khasta Kachori की आसान रेसिपी

Khasta Kachori Recipe in Hindi : हेल्लो फ्रेंडस, हिंदी फन बॉक्स में आपका स्वागत है। आज की ये पोस्ट Recipe विभाग की है और इस पोस्ट में भारत के सबसे लोकप्रिय Breakfast तथा Street Food में से एक यानी Kachori (कचौरी) के बारे में बात करेंगे।

वैसे कचौरी के अलग अलग कई प्रकार है और उसकी Recipe भी उतनी ही अलग अलग है। इसकी एक वजह भारत के विविध राज्य है जहाँ स्थानीय लोग अपने अपने मसालों और सब्जिओं का उपयोग कचौरी बनाने में करते है।

इसके फलस्वरूप आपको भारत के हर राज्य की कचौरी अपने खास स्वाद और Test से भरपूर मिलेगी। हाँलाकि आलू की कचौरी सर्वसामान्य है और इसका स्वाद भी लगभग जगहों पर एक सा होता है।

खैर, आज हम कचौरी की ही एक अलग भात है जिसका नाम " खस्ता कचौरी " है। Khasta Kachori की Recipe जानने से पहले ये बता दें कि इसमें मूंगदाल का इस्तेमाल होता है जिससे न केवल Khasta Kachori Testy होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी एक उमदा व्यंजन है। तो आइए जानते है

Khasta Kachori Recipe

Popular posts from this blog

Interesting Facts about JCB in Hindi | JCB Heavy Construction Equipment