Tricky Questions: 10 रूपये में एक एसी चीज खरीदनी है जिससे पूरा कमरा भर जाए !
Tricky Questions : चाय - टाइम >> हिंदी फन बॉक्स की इस कैटेगरी में Tricky Questions का सिलसिला बरक़रार है. खास कर हमारे रीडर्स भी इसे पसंद कर रहे है ये ही हमारे लिए बहोत बड़ी उपलब्धि है. हर लेखक ये ही चाहता है की वो अपने रीडर्स की रूचि के अनुसार लेख लिखे. जिससे उसे खुद भी लिखने का उत्साह मिलता रहे और रीडर्स को भी पढ़ने में मजा आता रहे. खैर, Tricky Questions के सफर को आगे बढ़ाने से पहले हम आपको इससे पहले की पोस्ट में पूछे गए ट्रिकी सवाल का जवाब बता देते है. उसके बाद आज के नए ट्रिकी सवाल की बात होगी. पिछली पोस्ट में पूछा गया सवाल आपको याद न हो तो हम बता दें की हमारा पिछला सवाल कुछ इस तरह था. " सरला और मीना नाम की दो सहेली है जो सहेलियां होने के साथ साथ पड़ोसन भी है. दोनों अक्सर साथ में ही बाजार खरीददारी करने जाती है. लेकिन एक दिन सरला अकेली बाजार से कुछ खरीददारी करने गई और जब वापस घर आई तो मीना ने उससे पूछा की वो क्या खरीदने बाजार गई थी. जिस पर सरला का जवाब था " मैं एक चीज खरीदने के लिए बाजार गई थी जिसे खाने के लिए खरीदा तो जाता है पर उसे खा नही सक...