Posts

Showing posts from January, 2019

विचित्र तथा अजीब सी दिखने वाली यह चीज आखिर है क्या ?

Image
आपने ऊपर दर्शाई गई फोटो देख ली हो और बार-बार की कोशिश के बाद भी जान नही पाए कि यह क्या चीज है तो आपको ये बता दें कि यह खाने की चीज यानी खाद्य आहार है।  दुनियाभर में फलों की कई हजार या लाखों किस्मे और वेरायटीज पाई जाती है। इसमें ऐसे भी कई फल है जो हमारे यहां स्थानिक बाजार में पाए जाते है और हम न केवल उसके बारे में जानते है बल्कि उसका सेवन भी करते है। इसके विपरीत कई ऐसे भी फल है जो हमारे यहां उपलब्ध नही होते। और इसी वजह से हम उसके बारे में नही जानते।  अजीब सी दिखनेवाली यह चीज असल में रम्बूटान नामक फल है एसा ही एक अजीब सा दिखने वाला फल है रम्बूटान (Rambutan). इस फल का आकार इतना अजीब है कि हो सकता है आपको इस पर घिन्न आ जाए।  रम्बूटान फल का पेड़ बावजूद इसके इस फल यानी रम्बूटान में Mangeniz, Zinc, Sodium, Potecium, Phosphorus, Calcium, Iron, Magnesium, Vitamin B, Vitamin C समेत कई Anti-Occident जैसे तत्व पाए जाते है।  इसके सेवन से हड्डियों को मजबूत रखने, पाचनक्रिया को बेहतर करने, चेहरे का स्किन टोन बढ़ाने तथा वजन कम करने में मदद मिलती है।  यह फल खास कर

Paheliyan in Hindi - 1

Image
Paheliyan in Hindi : आजकल हर व्यक्ति का लगभग एक दिन भी ऐसा नही गुजरता जब उसके सर पर टेंशन का बोझ न हो। रूटीन कामकाज के साथ साथ नई नई परेशानियां हमें रिलेक्स होने ही नही देती।  ऐसे में दो घड़ी मुस्कुरा पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी स्थिति भी ऐसी है तो आप बिलकुल सही जगह मशरूम पर आए है।  हमारी वेबसाइट की "टाइम-पास" कैटेगरी आपका टेंशन हल्का करके आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ही है।  इस प्रयास का एक भाग यहां प्रस्तुत है। आपसे एक पहेली पूछते है। Paheliyan in hindi - 1 एक ऐसा room जिसका न कोई दरवाजा न कोई खिड़की बताओ क्या ?? Ek esa room jiska n koi darvaja n koi khidki batao kya ?? पहेली का जवाब जानते हो तो बताइए वर्ना आर्टिकल को दोबारा पढ़िए जवाब इसी आर्टिकल मे कहीं छुपा हुआ है।

Atpate Sawal Hindi : सभी रेलवे स्टेशन के बोर्ड पिले रंग के ही क्यों होते है ?

Image
Atpate sawal hindi - Ajab gajab sawal in hindi - Knowledge sawal jawab hindi main - Dimagi sawal aur jawab.  आपने अक्सर देखा होगा कि बाजार में कई डिस्प्ले बोर्ड इस तरह के होते है जिसका बैकग्राउंड पिले रंग (Yellow color) का होता है। हां पिले बेकग्राउंड में लिखे गए अक्षरों का रंग अलग अलग हो सकता है।  खास कर Railway station के Junction में सभी बोर्ड पिले बेकग्राउंड में तथा अक्षरों की लिखावट काले रंग की होती है। रेलवे स्टेशन में आखिर सभी बोर्ड इन दो रंगों के ही क्यों होते है ?  आइए इस प्रश्न का समाधान जानते है।  असल में पीला रंग अन्य रंगों के मुकाबले सूर्य की तरह अधिक प्रकाशित नजर आता है। इसके अलावा पिला रंग खुशी, बुद्धिमत्ता और ऊर्जा के अर्थ-समान माना जाता है।  भीड़भाड़ वाले जगहों पर पीले बेकग्राउंड में प्रदर्शित कोई भी चीज अन्य रंगों के मुकाबले लोगो को ज्यादा ध्यानाकर्षक करती है। और पीले बेकग्राउंड में काले रंग के अक्षर आकर्षण के लिए ज्यादा प्रभावशाली भी है और दूर से भी स्पष्ट रूप से नजर आने में कारगर है। चूंकि रेलवे स्टेशन हमेशा भीड़भाड़ से भरा होता है इसलिए रेलवे