Posts

Showing posts from December, 2017

Tricky Questions: 10 रूपये में एक एसी चीज खरीदनी है जिससे पूरा कमरा भर जाए !

Image
Tricky Questions  :  चाय - टाइम  >> हिंदी फन बॉक्स की इस कैटेगरी में Tricky Questions का सिलसिला बरक़रार है. खास कर हमारे रीडर्स भी इसे पसंद कर रहे है ये ही हमारे लिए बहोत बड़ी उपलब्धि है. हर लेखक ये ही चाहता है की वो अपने रीडर्स की रूचि के अनुसार लेख लिखे. जिससे उसे खुद भी लिखने का उत्साह मिलता रहे और रीडर्स को भी पढ़ने में मजा आता रहे.  खैर, Tricky Questions के सफर को आगे बढ़ाने से पहले हम आपको इससे पहले की पोस्ट में पूछे गए ट्रिकी सवाल का जवाब बता देते है. उसके बाद आज के नए ट्रिकी सवाल की बात होगी. पिछली पोस्ट में पूछा गया सवाल आपको याद न हो तो हम बता दें की हमारा पिछला सवाल कुछ इस तरह था. " सरला और मीना नाम की दो सहेली है जो सहेलियां होने के साथ साथ पड़ोसन भी है. दोनों अक्सर साथ में ही बाजार खरीददारी करने जाती है. लेकिन एक दिन सरला अकेली बाजार से कुछ खरीददारी करने गई और जब वापस घर आई तो मीना ने उससे पूछा की वो क्या खरीदने बाजार गई थी. जिस पर सरला का जवाब था " मैं एक चीज खरीदने के लिए बाजार गई थी जिसे खाने के लिए खरीदा तो जाता है पर उसे खा नही सकते. तुम स

Tricky Sawal : वो क्या चीज है जिसे खरीदी तो खाने के लिए फिर भी खा नहीं सकते ?

Image
Tricky Sawal : चाय टाइम >> इससे पहले हमने इस कैटेगरी में आपसे एक ट्रिकी सवाल पूछा था. उस सवाल का जवाब हमे तीन रीडर्स संदीप, अमित ओर रीटा ने कमेंट किया था. जिसमे अमित का जवाब बिल्कुल सही था. वो सही जवाब क्या है उससे पहले ये याद कर लें की हमने आपसे सवाल क्या पूछा था. सवाल ये था " एक परिवार में दो जुड़वाँ बच्चे है और दोनों बच्चों का जन्मदिन June में मनाया जाता है. हांलाकि बच्चों की मम्मी का कहना है कि दोनों बच्चे May में पैदा हुए थे. तो सोचिए अगर दोनों बच्चों की पैदाइश May में तो उनका जन्मदिन June में क्यों आता है ? ये कैसे मुमकिन है ? " ये रहा पिछली पोस्ट के ट्रिकी सवाल का सही जवाब  इस सवाल का सही जवाब ये है " ये 2 बातें बिल्कुल सही है कि दोनों जुड़वां बच्चों का जन्म May में हुआ था और उनका जन्मदिन June में आता है. वो इसलिए कि  May असल मे एक शहर का नाम है . आप इसकी पृष्ठि विकिपीडिया पर जा कर भी कर सकते है. " इसके बाद चलिए आपसे पूछते है एक नया ट्रिकी सवाल. आज का Sawal कुछ इस प्रकार है. आज का ट्रिकी सवाल Food dish photo credit : Wiki

ट्रिकी सवाल Tricky Question | इन जुड़वाँ बच्चो का जन्मदिन June में क्यों आता है ?

Image
ट्रिकी सवाल Tricky Question : हिंदी फन बॉक्स की चाय - टाइम कैटेगरी शुरू करने के बाद हमने देखा कि इस विषय के लेखों को अन्य विषय के लेखों के मुकाबले ज्यादा पसंद किया गया है. इन लेखों को पढ़ने वाले विजिटर्स की संख्या भी उत्साहवर्धक रही है. ऐसे परिणाम से हमने चाय - टाइम कैटेगरी में ज्यादा  और  नियमित लेख प्रकाशित करने का फैसला लिया है. लिहाजा इस कैटेगिरी में तरह - तरह के मजेदार लेख आपको नियमित उपलब्ध करवाए जाएंगे. योजना के अनुसार हम ट्रिकी सवाल Tricky Question यानी लॉजिकल  और  दिमाग के तर्क पर आधारित सवाल आपसे पूछेंगे. अगर आप उन सवाल का जवाब जानते है तो कृपया पोस्ट के नीचे कमेंट करें. और  अगर आप हमारे टेढ़े-मेढ़े सवाल का जवाब नही जानते या जवाब नही देना चाहते तो निराश मत होइए. हम इसी कैटेगरी के अगले लेख में पहले पूछे गए सवाल का सही जवाब भी प्रकाशित करेंगे. तथा अन्य एक नया ट्रिकी सवाल Tricky Question भी. तो चलिए आज के इस लेख ट्रिकी सवाल Tricky Question जानते है. Twins Image Credit - Pixabay.com ट्रिकी सवाल Tricky Question सवाल : एक छोटा सा परिवार है.