Besan Chutney Recipe in Hindi | चटाकेदार है ये गुजराती बेसन चटनी | Full रेसिपी

{ रेसिपी }, Besan Chutney Recipe in Hindi : प्रस्तुत लेख Besan Chutney Recipe in Hindi बेसन की चटनी रेसिपी / फाफड़ा कढ़ी चटनी रेसिपी (Besan Ki Chutney Recipe) के बारे में है. इस ब्लॉग पर हमने पिछले दिनों ही तारक महेता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के जेठालाल गड़ा की मनपसंद डिश यानी गुजराती फाफड़ा गांठिया की रेसिपी के बारे में पोस्ट की थी. ( पढ़ें - घर पर ही यूँ बनाइये गरमा गरम गुजराती फाफड़ा ) . लेकिन फाफड़ा को बिना सलाद या चटनी के खाना तो फाफड़ा नही खाने के बराबर है. अगर फाफड़ा शरीर है तो फाफड़ा की चटनी उसकी जान है. फाफड़ा की रेसिपी के बारे में तो हम पहले ही जान चुके है. तो चलिए Besan Chutney Recipe in Hindi के इस लेख में जानते है की फाफड़ा के लिए आसान लेकिन स्वादिष्ट बेसन चटनी कैसे बनाते है. Ingredients for Besan Chutney Recipe in Hindi चने का आटा - आधा कप खट्टा गर्म किया हुआ दही - आधा कप हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई - सौ ग्राम सूखा पुदीना - पचास ग्राम हरा धनिया - पचास ग्राम हींग - चुटकी भर नमक - स्वादानुसार सेंधा नमक - स्वादानुसार तेल - जरुरत अनुसार Besan...