Plastic Bottle की मदद से बनेगा Eco Air Cooler घर रहेगा 7 डिग्री तक Cool
Plastic Bottle ki Madad Se Ghar Pe Hi Eco Air Cooler Banane ka Tarika : हेल्लो फ्रेंड्स, हिंदी फन बॉक्स में आपका स्वागत है। इससे पहले की आज की इस पोस्ट के बारे में हम कोई बात करे एक नजर पिछली पोस्ट पर कर लेते है। इसलिए की अगर इस ब्लॉग के किसी रीडर ने उस पोस्ट को न पढ़ा हो तो अभी पढ़ और देख सकें.
हमारी पिछली पोस्ट आइडियाज / Ideas कैटेगरी की थी। जिसमे हमने Plastic Bottle से बनाए जाने वाले DIY Craft / DIY Project के बारे में सीखा था। पढ़ें - VIDEO : ये भी बन सकता है पुरानी Plastic Bottle से आज की ये पोस्ट भी उसी कैटेगरी की है लेकिन विषय कुछ अलग है।
आज की इस पोस्ट का विषय How to make easy eco air cooler with Plastic bottle at home / Plastic Bottle ki Madad Se Ghar Pe Hi Eco Air Cooler Banane ka Tarika / Plastic bottle DIY Project / Plastic bottle DIY Ideas है।
जब ये पोस्ट लिखी जा रही है तब मई 2017 का आखरी सप्ताह चल रहा है और गर्मी 44 से 45 डिग्री तक गर्म रहता है। गर्मी इतनी ज्यादा रहती है कि सामान्य पंखा तो मानो हवा ही नही देता। ऐसे में Air Cooler एक बढ़िया विकल्प है। लेकिन घर या दुकान में Air Cooler लगवाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।
इस पोस्ट में हम आपके लिए एक उपयोगी Desi Jugaad लेकर आए है जिसकी मदद से आप घर बैठे AC / Air Cooler का मजा ले सकेंगे और घर के Temperature में भी 7 डिग्री तक गिरावट आ जाएगी।
कैसे आजमाएं यह उपाय और कैसे घर बैठे अपने Table Fan को Eco Air Cooler में कन्वर्ट करें आइए देखते है इस वीडियो में।
Plastic Bottle ki Madad Se Ghar Pe Hi Eco Air Cooler Banane ka Tarika
Video Credit : DDelectroTech.com
Comments