10 Tricky Questions in Hindi with Answer | 10 टेढ़े सवाल, जो दिमाग चकरा देंगे !!

10 Tricky Questions in Hindi with Answer : {By : HFB}, शायद आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा की किसी मुश्किल और कठिन सवाल जिसका जवाब बड़े बड़ो को भी नही मिल पाता वहीँ छोटे बच्चे उसी सवाल का जवाब छपाक से जवाब दे देते है।

ऐसे ही कुछ सवाल जवाब जानते है और देखते है कि आपका दिमाग कितना ज्यादा सक्रिय है। पोस्ट के आखिर में सभी सवालों के तर्कपूर्ण  सही जवाब भी दिए गए है। तो चलिए शुरू करते है और देखते है आपका दिमाग कितना सक्रिय है।


Hindi Fun Box | 10 Tricky Questions in Hindi with Answer
Tricky Questions in Hindi with Answer


सवाल (1)

एक बिल्ली के तीन बच्चे है। जिनके नाम टीनू, मीनू, और चीनू है। बिल्ली का नाम क्या है ?

सवाल (2)

एक वयस्क इंसान 10 दिन तक सोये बिना कैसे रह सकता है ?

सवाल (3)

सभी पक्षी अंडे देते है लेकिन मोर अंडे नही देता। तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते है ?

सवाल (4)

सप्ताह के लगातार आने वाले किसी तीन दिन का नाम बताओ लेकिन इसमें बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम नही आना चाहिए

सवाल (5)

आधे सेब की तरह ही दूसरी क्या चीज है जो बिलकुल वैसी ही दीखती हो ?

सवाल (6)

एक आदमी को कैद की सजा सुनाई गई। उसे कैदखाने के तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में 100 से ज्यादा जहरीले साँप भरे हुए थे, दूसरा कमरा जलते हुए कोयले से भभक रहा था और तीसरे कमरे में दो भूखे शेर थे जिसने दो साल से कुछ नही खाया। कैदी को कौन सा कमरा चुनना चाहिए ?

सवाल (7)

आपके एक हाथ में चार संतरे और तीन अनार है और दूसरे हाथ में चार अनार और तीन संतरे है तो आपके पास क्या है ?

सवाल (8)

वो क्या है जिसे सुबह के नाश्ते से पहले नही खा सकते ?

सवाल (9)

अगर आप हल्के भूरे रंग के पत्थर को नीले समुद्र में फेंके तो क्या होगा ?

सवाल (10)

आप किसी घोड़े को एक हाथ से कैसे उठाएंगे ?

10 Tricky Questions in Hindi with Answer / इन सारे सवालों के जवाब यहाँ है 


जवाब (1)

इस सवाल का जवाब सवाल में ही है। बिल्ली का नाम "क्या" है

जवाब (2)

इंसान रात को सोता है। दिन में सोने की जरुरत ही नही।

जवाब (3)

अंडे मोरनी देती है मोर नही।

जवाब (4)

कल, आज और कल।

जवाब (5)

दूसरा आधा सेब।

जवाब (6)

तीसरा कमरा, क्योंकि वहां दो साल से भूखे शेर मृत हो चुके होंगे। दो साल तक भूख के बाद कोई जिव जिन्दा नही रह सकता।

जवाब (7)

आपके पास बहोत बड़े हाथ है।

जवाब (8)

लंच और डिनर।

जवाब (9)

पत्थर गिला हो कर समुद्र में डूब जाएगा।

जवाब (10)

ऐसा कोई घोडा नही जिसके हाथ हो।

   ** इस तरह के अन्य लेखो का पूरा संग्रह  >> Fun Masala Collection



आपको 10 Tricky Questions in Hindi with Answer का यह लेख पसंद आया हो तो फेसबुक और WhatsApp पर भी शेयर कर सकते है.

Comments

Popular posts from this blog

Tutti Frutti Recipe in Hindi - 8 मिनिट में सीखिए Tutti Frutti बनाने की Recipe

Interesting Facts about JCB in Hindi | JCB Heavy Construction Equipment

VIDEO : 9 बेहद उपयोगी किचन टिप्स, जो अक्सर लोग नहीं जानते