Atpate Sawal Hindi : सभी रेलवे स्टेशन के बोर्ड पिले रंग के ही क्यों होते है ?
Atpate sawal hindi - Ajab gajab sawal in hindi - Knowledge sawal jawab hindi main - Dimagi sawal aur jawab.
आपने अक्सर देखा होगा कि बाजार में कई डिस्प्ले बोर्ड इस तरह के होते है जिसका बैकग्राउंड पिले रंग (Yellow color) का होता है। हां पिले बेकग्राउंड में लिखे गए अक्षरों का रंग अलग अलग हो सकता है।
खास कर Railway station के Junction में सभी बोर्ड पिले बेकग्राउंड में तथा अक्षरों की लिखावट काले रंग की होती है। रेलवे स्टेशन में आखिर सभी बोर्ड इन दो रंगों के ही क्यों होते है ?
आइए इस प्रश्न का समाधान जानते है।
असल में पीला रंग अन्य रंगों के मुकाबले सूर्य की तरह अधिक प्रकाशित नजर आता है। इसके अलावा पिला रंग खुशी, बुद्धिमत्ता और ऊर्जा के अर्थ-समान माना जाता है।
भीड़भाड़ वाले जगहों पर पीले बेकग्राउंड में प्रदर्शित कोई भी चीज अन्य रंगों के मुकाबले लोगो को ज्यादा ध्यानाकर्षक करती है। और पीले बेकग्राउंड में काले रंग के अक्षर आकर्षण के लिए ज्यादा प्रभावशाली भी है और दूर से भी स्पष्ट रूप से नजर आने में कारगर है। चूंकि रेलवे स्टेशन हमेशा भीड़भाड़ से भरा होता है इसलिए रेलवे स्टेशन में अधिकतर बोर्ड पिले बेकग्राउंड और काले अक्षरों में बने होते है।
ऐसे ही अन्य अटपटे सवालों का जवाब जानने के लिए बने रहिए.
Comments