Paheliyan in Hindi - 1
Paheliyan in Hindi : आजकल हर व्यक्ति का लगभग एक दिन भी ऐसा नही गुजरता जब उसके सर पर टेंशन का बोझ न हो। रूटीन कामकाज के साथ साथ नई नई परेशानियां हमें रिलेक्स होने ही नही देती।
ऐसे में दो घड़ी मुस्कुरा पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी स्थिति भी ऐसी है तो आप बिलकुल सही जगह मशरूम पर आए है।
हमारी वेबसाइट की "टाइम-पास" कैटेगरी आपका टेंशन हल्का करके आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ही है।
इस प्रयास का एक भाग यहां प्रस्तुत है। आपसे एक पहेली पूछते है।
Paheliyan in hindi - 1
एक ऐसा room जिसका न कोई दरवाजा न कोई खिड़की बताओ क्या ??
Ek esa room jiska n koi darvaja n koi khidki batao kya ??
पहेली का जवाब जानते हो तो बताइए वर्ना आर्टिकल को दोबारा पढ़िए जवाब इसी आर्टिकल मे कहीं छुपा हुआ है।
पहेली का जवाब जानते हो तो बताइए वर्ना आर्टिकल को दोबारा पढ़िए जवाब इसी आर्टिकल मे कहीं छुपा हुआ है।
Comments