Home tips in hindi / होम टिप्स इन हिंदी : हर काम करने का अपना एक तरीका होता है. अगर उसी हिसाब से काम किया जाए तो काम बिगड़ता नही है. हां, ये हो सकता है कि इसमें ज्यादा वक्त लगे. अब वक्त को बचाने के लिए काम करने के कुछ शार्टकट तरीके भी होते है. जिससे काम सही भी होता है और वक्त भी कम लगता है. Kitchen और घर के कामकाज में ऐसे ही कुछ शॉर्टकट तरीके बड़े उपयोगी रहते है. ऐसे ही कुछ शॉर्टकट तरीके " Home tips in hindi / होम टिप्स इन हिंदी " के इस भाग में दिए गए है. Home tips in hindi / होम टिप्स इन हिंदी शूज़ के डंख ये समस्या बड़ी आम है जब कभी नए जूते / सैंडल लेते है तो उसके सख्त चमड़े से पांव में डंख पड़ जाते है. इससे बचने के लिए जूते के अंदर और बाहर पेट्रोलियम जैली लगा दें. इसे रात भर यूँ ही छोड़ दें सुबह जूते का मटीरियल अपने आप नरम हो जाएगा. पुराना फ्रिज बनाए नया जैसा अगर आपका फ्रिज (Fridge) पुराना लगने लगा है तो एक मुलायम कपड़ा लेकर उसमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल ( Olive oil ) की डालकर पांच मिनट तक सूखने दीजिए. फिर उससे फ्रिज के अंदर और बाहर सफाई कर लें. इससे फ्रिज की सतह में ...