Duniya ka Sabse Bada Saap | दुनिया का सबसे बड़ा सांप

Duniya ka sabse bada saap : दुनियाभर के सबसे जहरीले जानवरो की सूची तैयार की जाए तो उसमें सबसे ऊपर सांप का नाम ही आएगा. वैसे तो विश्व में सांप की अनेक प्रजाति पाई जाती है. लेकिन अगर कोई पूछे कि दुनिया का सबसे बड़ा सांप (Duniya ka sabse bada saap / biggest snake in the world) कौन सा है ? तो हम में से अक्सर लोगो को जवाब मालूम नही होगा।

Duniya ka Sabse Bada Saap | दुनिया का सबसे बड़ा सांप


Duniya ka sabse bada saap green anaconda in Senckenberg Museum
Duniya ka sabse bada saap green anaconda Senckenberg Museum me

अबतक जिसे दुनिया का सबसे बड़ा सांप (duniya ka sabse bada saap / biggest snake in the world) माना गया है उसका नाम ग्रीन एनाकोंडा यानी green anaconda (Eunectes murinus) है.

अगर आप इस सांप Green anaconda (Snake) के बारे में जानना चाहते है तो यहां उसके बारे में कुछ रोचक जानकारी दी गई है.

1). ग्रीन एनाकोंडा green anaconda (Eunectes murinus) असल में ग्रीक भाषा का शब्द है. ईसका अर्थ Good Swimmer यानी अच्छा तैराक होता है.

   यह भी >> VIDEO : मटके के पानी को ठंडा ठंडा रखने के लिए उपयोगी 6 टिप्स

2). green anaconda (Eunectes murinus) को दुनिया का सबसे बड़ा सांप तथा दुनिया का सबसे लंबा सांप जाना जाता है.

3). इस ग्रीन एनाकोंडा सांप की लंबाई लगभग 17.1 फिट यानी करीब 5.21 मीटर तक होती है.

4). सिर्फ लंबाई ही नही बल्कि ग्रीन एनाकोंडा सांप का वजन भी करीब 66 से 154 lbs (30 से 70 किलोग्राम) तक होता है.

5). पीठ पर गहरे हरे रंग के इस green anaconda (Eunectes murinus) के शरीर पर भूरे अथवा काले रंग के धब्बे होते है. इसके अलावा इसकी पीठ पर काले रंग की सीधी लाइन भी होती है जो उसके सर तक होती है.

6). इस प्रजाति के सांप अधिकतर South America, in the countries of Colombia, Venezuela, Brazil, Ecuador, Paraguay, Bolivia, Guyana, French Guinea और Trinidad में पाए जाते है।

   यह भी >> विचित्र तथा अजीब सी दिखने वाली यह चीज आखिर है क्या ?

7). ग्रीन एनाकोंडा के जीवन का अक्सर हिस्सा पानी में रहने में ही बीत जाता है.

8). सूरज के ढलने की शुरुआत के समय से यानी शाम का वक्त शुरू होते ही ये सक्रिय हो जाते है.

9). green anaconda (Eunectes murinus) की खुराक अधिकतर पानी में ही होती है. यह मछली, पक्षी तथा अन्य सरिसृप को अपना आहार बनाता है.

10). green anaconda (Eunectes murinus) का जीवनकाल कैद में औसतन 30 साल तथा जंगल मे करीब 10 साल तक का होता है


Title : Duniya ka sabse bada saap | दुनिया का सबसे बड़ा सांपCategory : General knowledge |Topics : Snack / सांप / Saap / Wildlife / Animal


Comments

Anonymous said…
jankari bahot kam hai
Anonymous said…
Thank you for information about anaconda
Jameel Kazi said…
जानकारी अच्छी है। फोटोग्राफ अधिक होते तो और बेहतर होता।

Popular posts from this blog

Tutti Frutti Recipe in Hindi - 8 मिनिट में सीखिए Tutti Frutti बनाने की Recipe

Interesting Facts about JCB in Hindi | JCB Heavy Construction Equipment