70% Fail : Can You Find The Mistake in This Picture ?
Can you find the mistake in this picture ? | चित्र पहेली - {By HFB}, : कभी कभी ऐसे फोटो और पजल्स हमारे सामने आते है जिसे सुलझा पाना आसान नही होता. इन फोटो या पहेली में खास तरीके की ट्रिक होती है जिसे समज पाना पहली नजर में तो बहोत मुश्किल होता है.
ऐसी ही एक तस्वीर यहां दी गई है. इस फोटो में वैसे तो कोई खास गलती आपको नजर नही आएगी. लेकिन अगर बारीक नजर से दो बार देखने पर शायद आप सफल हो जाएंगे.
अगर आप असफल रहते है तो नीचे दी गई तस्वीर देख लें. " F1nd " शब्द में F के बाद i होना चाहिए पर 1 लिखा है.
Comments