19 रोचक सवाल और जवाब जो आपका दिमाग हिला कर रख देंगे
सभी रोचक सवाल पहले दिए गए है और अंत मे सभी सवालों के जवाब दिए गए है. तो चलिए लीजिए अपने दिमाग की परीक्षा..
रोचक सवाल - 1
दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ? और कहाँ पाया जाता है ?
रोचक सवाल - 2
वो कौन सा जीव है जो पेड़ के पत्तो पर अपने अंडे देता है ?
रोचक सवाल - 3
वो कौन सा प्राणी है जिसे चॉकलेट खिलाने से उसकी मौत होने की संभावना है ?
रोचक सवाल - 4
ABCD का वो कौन सा अक्षर है जो 1 से 100 की स्पेलिंग में कहीं इस्तेमाल नही होता ?
रोचक सवाल - 5
वो कौन सा सांप है जो प्रति सेकंड 10 से 15 फुट की तेज गति से चल सकता है ? और वो कहाँ पाया जाता है ?
रोचक सवाल - 6
वयस्क इंसान की आँख का वजन कितना होता है ?
रोचक सवाल - 7
एक साल में कितने मिनट, सेकंड और घंटे होते है ?
रोचक सवाल - 8
इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ? और कहाँ पर होती है.
रोचक सवाल - 9
दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है ? और कहाँ पर है ?
रोचक सवाल - 10
दुनिया में वो कौन सा खाद्यपदार्थ है जो कभी खराब नही होता ?
रोचक सवाल - 11
दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? और कहाँ पर स्थित है ?
रोचक सवाल - 12
दुनिया में ऐसी जगह है जहाँ हम अपने दिल की धड़कन और पेट की गड़गड़ाहट जोर से सुन सकते है. क्या यह हकीकत है ?
रोचक सवाल - 13
इंसान की आँखों पर (आइब्रो पर) लगभग कितने बाल होते है ?
रोचक सवाल - 14
पानी में रहने के बावजूद क्या मछली को कभी प्यास लगती है ?
रोचक सवाल - 15
दुनिया का वो कौन सा पक्षी है जो पीछे की तरफ भी उड़ सकता है ?
रोचक सवाल - 16
विश्व में ऐसा कौन सा देश है जिसकी डाक टिकिट पर देश का नाम नही है ?
रोचक सवाल - 17
विश्व के किस देश में सफेद रंग के हाथी पाए जाते है ?
रोचक सवाल - 18
वो कौन सा जीव है जो सोते हुए एक आँख खुली रखकर सोता है ?
रोचक सवाल - 19
वो कौन सी चीज है जिसे काटने के बाद लोग गाना गाने लगते है ?
-----------------
जवाब - 1
दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंगबर्ड है और यह क्यूबा देश में पाए जाते है.
जवाब - 2
तितली अपने अंडे पेड़ के पत्तो पर देती है. और वह अपने पैरों से पता लगाती है कि पत्ता अंडे रखने योग्य है या नही.
जवाब - 3
कुत्ते को चॉकलेट खिलाने से उसकी मौत होने की संभावना है. क्योंकि चॉकलेट में एक तत्व थियोब्रोमाईन होता है जो उसकी नाड़ी पर असर करता है.
जवाब - 4
C का इस्तेमाल 1 से 100 तक के स्पेलिंग में कही नही होता.
जवाब - 5
ब्लेक मम्बा साँप प्रति सेकंड 10 से 15 फुट और घंटे के करीब 11 से 19 किलामीटर की तेजी से चलता है. यह ब्लेक माम्बा साँप अफ्रीका में पाए जाते है.
जवाब - 6
एक वयस्क इंसान की आँख का वजन लगभग 8 ग्राम तक होता है.
जवाब - 7
एक साल में 8760 घंटे, 525600 मिनिट्स और 31536000 सेकंड होते है.
जवाब - 8
इंसान की सबसे छोटी हड्डी कान की होती है.
जवाब - 9
दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन गोरखपुर रेलवे स्टेशन में है. और यह भारत के उत्तरप्रदेश में स्थित है.
जवाब - 10
शहद खाने की ऐसी चीज है जो कभी खराब नही होती.
जवाब - 11
दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी है. यह मध्य अफ्रीका में स्थित है. और इसकी लंबाई 6695 किलोमीटर है.
जवाब - 12
जी हाँ, इस तरह की जगह को anechoic chamber कहा जाता है. इसमें प्रवेश करने पर आप अपने दिल की धड़कन और पेट की गड़गड़ाहट की आवाज जोर से सुन सकते हो.
जवाब - 13
इंसान के आइब्रो में लगभग 250 बाल होते है.
जवाब - 14
मछली इंसानो की तरह पानी नही पीती. बल्कि उसके शरीर की रचना ही ऐसी होती है कि उसे पानी की प्यास का अनुभव नही होता. अलबत्ता पानी की जरूरत होती है.
जवाब - 15
हमिंगबर्ड पक्षी पीछे की तरफ भी उड़ सकता है.
जवाब - 16
ग्रेट ब्रिटन देश की डाक टिकट पर देश का नाम नही होता.
जवाब - 17
थाईलैंड देश में सफेद हाथी पाए जाते है.
जवाब - 18
डॉल्फिन मछली सोते हुए अपनी एक आँख खुली रखकर सोती है.
जवाब - 19
बर्थडे केक काटने के बाद लोग हैप्पी बर्थडे टु यू गाना गाने लगते है.
Comments