सिर्फ 5 मिनिट में घर पर ही बनाएं टेस्टी आइसक्रीम | Homemade Ice Cream in Just 5 Minutes Recipe
Homemade Ice cream in Just 5 Minutes Recipe : हेल्लो फ्रेंड्स, मैं Mr. Huzaifa हिंदी फन बॉक्स पर आपका स्वागत करता हूँ। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम झटपट Ice cream बनाने की Recipe जानेंगे।
ये पोस्ट हमारे Recipe विभाग की छठी पोस्ट होगी। इससे पहले पांच अलग अलग Recipe के बारे में इस ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश की जा चुकी है। जिसे काफी सराहा भी गया था।
दोस्तों, अब (जिस वक्त ये पोस्ट लिखी जा रही है) फरवरी का लास्ट वीक बीत रहा है और मौसम से ठंडा माहौल धीरे धीरे गायब हो रहा है।
गर्मी भी शुरू हो चुकी है। हांलाकि गर्मी का असली मिजाज मार्च महीने से दिखना शुरू होगा और अप्रैल जून तक जारी रहेगा। कुल मिलाकर ये गर्मी की सीजन के साथ साथ ठंडे ठंडे Cold Drinks और Ice cream का सीजन भी शुरू हो चूका है।
तो चलिए, इस Easy Ice cream Recipe को देखते है जिसमे 5 मिनिट में घर पर ही Ice cream बनाने की method दिखाई गई है। इस Recipe का क्रेडिट हम Jerry James Stone चैनल को देते है जिन्होंने ये वीडियो YouTube पर अपलोड किया है।
Homemade Ice cream in Just 5 Minutes Recipe
एक और उपयोगी वीडियो जो आपके लिए उपयोगी हो सकता है