ऐसे बनाएं स्वादिष्ट और लजीज मिर्ची के भजिए : रेसिपी | Mirchi Ke Bhajiye Ki Recipe in Hindi
Mirchi Ke Bhajiye Ki Recipe in Hindi : एक तो है मिर्च जो हर आम और खास इंसान की जबान से सीसस्स्स.. कारे निकाल देती है। वहीँ उसी मिर्ची के अलग अलग कई व्यंजन भी बनाए जा सकते है। जिससे न केवल मिर्ची का तीखापन कम होता है बल्कि उसमे लजीज स्वाद भी घुलमिल जाते है।
आज की इस पोस्ट में हम एक मशहूर Indian Food के बारे में जानेंगे जिसका स्वाद लगभग हर कोई चख चूका है। उस food का नाम है भजिया।
👉 ये भी पढ़ें : अच्छे काम के पहले कुछ मीठा.. 😁
👉 ये भी पढ़ें : अच्छे काम के पहले कुछ मीठा.. 😁
भजिया एक ऐसा indian food है जो न केवल बच्चों से लेकर बड़ो में प्रिय है बल्कि इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नही लगता। इसलिए इसे Indian fast food और street food भी कहा जाता है।
तो आइए इस पोस्ट में जानते ही की कैसे लजीज और स्वादिष्ट मिर्ची के भजिए बनाते है। YouTube पर यह वीडियो Hyderabad Wala चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। इसलिए हम वीडियो का पूरा क्रेडिट Hyderabad Wala चैनल को दे रहे है।
👉 ये भी पढ़ें : हेल्थी चिली पनीर बनाने की रेसिपी
👉 ये भी पढ़ें : हेल्थी चिली पनीर बनाने की रेसिपी