6 मिनट में सीखिए Instant Rava Dhokla बनाने की आसान Recipe
Instant Rava Dhokla Recipe in Hindi : हेल्लो फ्रेंड्स, जैसा की आप जानते है हमने इस हिंदी फन बॉक्स ब्लॉग पर Recipe का एक विभाग भी शुरू किया हुआ है. जिसमे समय अनुसार अलग अलग Recipe के वीडियोज प्रकाशित किये जा रहे है. आज की ये पोस्ट भी उसी श्रृंखला की एक और कड़ी है.
आपको याद होगा Recipe विभाग की हमारी लास्ट पोस्ट गुजराती Recipe के बारे में थी जिसमे हमने नर्म और स्वादिष्ट गुजराती खमण ढोकला बनाने की आसान Recipe बताई थी.
आज इस पोस्ट में हम How to make Instant Rava Dhokla at Home यानी Instant Rava Dhokla की आसान Recipe के बारे में जानेंगे. तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है की Instant Rava Dhokla बनाने के लिए हमें किन Ingredients की जरुरत पड़ेगी.
Ingredients :
रवा - 1-1 / 2 कप ● दही -1 कप ● हरी मिर्च की पेस्ट - 1 चम्मच अथवा स्वाद अनुसार ● चीनी - 1 टी स्पून ● नमक -1 टी स्पून ● करी पत्ते ● जीरा - 1/2 चम्मच ● सरसों - 1/2 चम्मच ● तेल -3 बड़े चम्मच ● हल्दी -1 / 4 टी स्पून ● कटा हुआ धनिया - 1 चम्मच ● बेकिंग सोडा - 1 चम्मच.
Ingredients के बाद अब Instant Rava Dhokla बनाने की विधि आपको इस वीडियो के जरिए मिल जाएगी.
Instant Rava Dhokla Recipe in Hindi