अभी बनाएं मीठे और स्वादिष्ट नारियल के लड्डू | Coconut Laddu Recipe in Hindi
Coconut Laddu Recipe in Hindi : हेलो फ्रेंड्स, हिंदी फन बॉक्स पर आपका स्वागत है. आज की ये पोस्ट Recipe विभाग की है और पोस्ट का विषय है Coconut Laddu Recipe in Hindi / Naiyal ke Laddu Banane ki Recipe / नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी.
अगर आप इस ब्लॉग के नियमित रीडर है तो आपको पता होगा इसके पहले भी Coconut यानी नारियल को लेकर एक पोस्ट पब्लिश की जा चुकी है. हांलाकि वो पोस्ट Recipe से सम्बंधित नहीं थी. बल्कि उस पोस्ट में नारियल को आसानी से तोड़ने का तरीका बताया गया था.
अगर आप उस पोस्ट को नहीं पढ़ पाए तो इस शीर्षक " VIDEO : सख्त नारियल को औजार के बिना आसानी से तोड़ने का तरीका " को क्लिक कर के अभी पढ़ और देख सकते है.
खैर, Coconut से सम्बंधित इस दूसरी पोस्ट में हम Coconut Laddu बनाने की Recipe के बारे में बात कर रहे है. Coconut Laddu की Recipe बहोत ही आसान है. इसके लिए आपको ज्यादा Ingredients की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए देखते है की कैसे बनते है नारियल के लड्डू.
Coconut Laddu Recipe in Hindi
Video Credit : Food In 5 Minutes
यह भी देखें : घर पर ही बनाए कूल कूल मेंगो कुल्फी | सिर्फ 5 मिनिट में आइसक्रीम बनाने का तरीका | गर्मी में ठंडी का एहसास - यूँ बनाएं कोल्ड कोफ़ी |
HERE IS ADVERTISEMENT SPACE