चुटकी में बन जाएगी ये 3 आसान और टेस्टी चटनी | Chatni Recipe in Hindi
3 Quick Teekhi Khatti Aur Meethi Chatni Recipe in Hindi : हेल्लो फ्रेंड्स, हिंदी फन बॉक्स पर आपका स्वागत है। आज की पोस्ट का विषय है। 3 Quick Teekhi Khatti Aur Meethi Chatni Recipe in Hindi | Instant Tamatar Chatni Recipe in HIndi | Testy and Fastest Chatni Recipe in Hindi.
जिस समय हे पोस्ट लिखी जा रही है तब मई 2017 का तीसरा सप्ताह चल रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो Summer Vacation। अब जून की शुरुआत होते ही Vacation खुलने लगेंगे और घर की महिलाओं के।लिए फिर से बच्चों के लिए टिफिन पर नास्ते बनाने का रूटीन भी चालू हो जाएगा।
Breakfast यानी नास्ते के बारे में अगर बात करे तो कई ऐसे Instant और Fastest Breakfast है जो चुटकियों में बन तो जाते है पर उसके साथ Chatni चाहिए ही चाहिए।
और ऐसे में जल्दी से Chatni बनाना भी अपने आप में एक मुश्किल बन जाता है। इस पोस्ट में हम 3 ऐसी Quick Chatni की Resipe के बारे में जानेंगे जिसे कम वक्त में भी आसानी से बनाया जा सकता है। कैसे बनाते है उसे और उसकी Recipe तथा Ingredients क्या है आइए देखते है इस वीडियो में।
3 Quick Teekhi Khatti Aur Meethi Chatni Recipe in Hindi
Video Credit : Food Fusion
यह भी पढ़ें :
Comments