खोये वाले चावल का लाजवाब मजा, आप भी खाएं | Khoye Wale Chaval Recipe
Khoye Wale Chaval Banane ki Recipe : हेल्लो फ्रेंड्स, Hindi Fun Box पर आपका स्वागत है। आजकी इस पोस्ट का विषय है। Khoye Wale Chaval Recipe / Khoye Wale Chaval Banane ki Recipe / खोये वाले चावल बनाने की विधि।
अगर आप इस ब्लॉग के नियमित रीडर्स है तो आपने नॉट किया होगा की इस ब्लॉग की पिछली कुछ पोस्ट्स Kitchen Tips और अन्य Useful Tips के बारे में थी। चूँकि हमारे इस ब्लॉग का एक विभाग Recipe भी है और Food की पोस्ट पढ़ने वाले रीडर्स की संख्या भी अधिक है।
इसलिए उन्हें अपने रूचि अनुसार Recipe मिलती रहे और इस ब्लॉग का कंटेंट बेलेन्स भी बना रहे इस हेतु से आज Recipe की इस पोस्ट को पब्लिश किया जा रहा है। पोस्ट में Khoye Wale Chaval / खोये वाले चावल बनाने की Recipe स्टेप बाय स्टेप दी गई है।
Recipe के Ingredients कुछ इस प्रकार है।
घी डेढ़ कप,
4-5 छोटी हरी इलायची,
8-10 लौंग,
2 दालचीनी,
2 छोटे चम्मच किशमिश,
पिसी हुई बादाम 2 से 3 छोटे चम्मच,
खोया 250 ग्राम,
चीनी सवा छोटे चम्मच,
आधा कप दूध,
आधा किलो (Soaked & boiled) चावल,
गुलाब जल और एसेंस आधा छोटा चम्मच,
खोया की मिठाई।
Khoye Wale Chaval Banane ki Recipe
Comments