10 Tricky Questions in Hindi with Answer | 10 टेढ़े सवाल, जो दिमाग चकरा देंगे !!
  10 Tricky Questions in Hindi with Answer  : {By : HFB }, शायद आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा की किसी मुश्किल और कठिन सवाल जिसका जवाब बड़े बड़ो को भी नही मिल पाता वहीँ छोटे बच्चे उसी सवाल का जवाब छपाक से जवाब दे देते है।     ऐसे ही कुछ सवाल जवाब जानते है और देखते है कि आपका दिमाग कितना ज्यादा सक्रिय है। पोस्ट के आखिर में सभी सवालों के तर्कपूर्ण  सही जवाब भी दिए गए है। तो चलिए शुरू करते है और देखते है आपका दिमाग कितना सक्रिय है।      Tricky Questions in Hindi with Answer       सवाल (1)     एक बिल्ली के तीन बच्चे है। जिनके नाम टीनू, मीनू, और चीनू है। बिल्ली का नाम क्या है ?     सवाल (2)     एक वयस्क इंसान 10 दिन तक सोये बिना कैसे रह सकता है ?     सवाल (3)     सभी पक्षी अंडे देते है लेकिन मोर अंडे नही देता। तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते है ?     सवाल (4)     सप्ताह के लगातार आने वाले किसी तीन दिन का नाम बताओ लेकिन इसमें बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम नही आना चाहिए     सवाल (5)     आधे सेब की तरह ही दूसरी क्या चीज है जो बिलकुल वैसी ही दीखती हो ?     सवाल (6)     एक आदमी को कैद की सजा ...