Posts

Showing posts from July, 2017

10 Tricky Questions in Hindi with Answer | 10 टेढ़े सवाल, जो दिमाग चकरा देंगे !!

Image
10 Tricky Questions in Hindi with Answer : {By : HFB }, शायद आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा की किसी मुश्किल और कठिन सवाल जिसका जवाब बड़े बड़ो को भी नही मिल पाता वहीँ छोटे बच्चे उसी सवाल का जवाब छपाक से जवाब दे देते है। ऐसे ही कुछ सवाल जवाब जानते है और देखते है कि आपका दिमाग कितना ज्यादा सक्रिय है। पोस्ट के आखिर में सभी सवालों के तर्कपूर्ण  सही जवाब भी दिए गए है। तो चलिए शुरू करते है और देखते है आपका दिमाग कितना सक्रिय है। Tricky Questions in Hindi with Answer सवाल (1) एक बिल्ली के तीन बच्चे है। जिनके नाम टीनू, मीनू, और चीनू है। बिल्ली का नाम क्या है ? सवाल (2) एक वयस्क इंसान 10 दिन तक सोये बिना कैसे रह सकता है ? सवाल (3) सभी पक्षी अंडे देते है लेकिन मोर अंडे नही देता। तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते है ? सवाल (4) सप्ताह के लगातार आने वाले किसी तीन दिन का नाम बताओ लेकिन इसमें बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम नही आना चाहिए सवाल (5) आधे सेब की तरह ही दूसरी क्या चीज है जो बिलकुल वैसी ही दीखती हो ? सवाल (6) एक आदमी को कैद की सजा ...

इस तरह बनाएं मजेदार सूजी का चीला, जानिए आसान रेसिपी

Image
Suji Ka Chila Banane ki Recipe : Suji ka Chila Banane Ki Recipe in Hindi. Hindi Recipe of Suji Ka Chila. Suji Ka Chila Kaise Banae Recipe.  Ingredients / सामग्री सूजी 1 कप - गेंहू का बेसन 1/4 कप - दही 1 कप - बारीक कटी हुई गोभी 1 कप - बारीक़ कटा हुआ फ्लावर (फूलगोभी) 1 कप - बारीक़ कटा हुआ शिमला मिर्च 1/2 कप - पनीर 100 ग्राम - हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ 2/3 टेबल स्पून - चीला शेंकने हेतु तेल - पिसा हुआ अदरक - तीखी हरी मिर्च 1 (बारीक़ कटी हुई) - स्वाद अनुसार नमक - एक टी-स्पून राई। सूजी का चीला बनाने की रेसिपी / विधि सबसे पहले मिक्सर में दही, पनीर और सूजी को मिक्स करें। फिर उसमें गेंहू का बेसन और पानी मिलाकर फिर से ठीक ठीक मिक्स करें। इस मिश्रण को एक बर्तन में निकालकर उसमे बारीक़ कटी हुई पत्तागोभी, फूलगोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, नमक, अदरक और हरा धनिया डालकर खूब अच्छे से मिलाएं फिर 15 मिनट के लिए यूँ ही रख दें। बाद में एक नॉन स्टिक तवे पर थोड़ा तेल गर्म करें और चुटकी भर राई डाल तड़का लगाएं। उसमे पहले बनाया हुआ सूजी का मिश्रण दो चम्मच जितना डालें और तवे पर फैलाए...