Kadai Paneer Easy Hindi Recipe | चखिए कड़ाई पनीर का मजेदार जायका
Kadai Paneer Easy Hindi Recipe : यह पोस्ट इन विषयों से सम्बंधित है. Kadai paneer recipe. Kadai paneer recipe in hindi. Kadai paneer gravy recipe in hindi. Kadai paneer banane ki vidhi
Kadai Paneer Easy Hindi Recipe : पनीर (Paneer )एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर Kitchen में होता ही है। वैसे तो पनीर को सीधे खाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। लेकिन जैसा की हर भारतीय का मिजाज है कि जब तक उसके खाने में Test और चटकारा न हो खाने में मजा नही आता।
ये ही कारण है कि हमारे यहाँ लगभग हर food की कई अलग अलग Recipes बनाई जाती है। उसी में से एक है पनीर। Paneer की भी अनेक Recipes है जो अपने खास Test और जायके के लिए मशहूर है।
ऐसी ही एक Recipe है कढ़ाही पनीर (Kadai Paneer)। यहाँ Kadai Paneer के लिए जो जो Ingredients चाहिए उसकी लिस्ट, उसकी मात्रा और Kadai Paneer बनाने की विधी दी गई है। तो चलिए आज जरा ये भी चख लेते है
Kadai Paneer Easy Hindi Recipe
Credit : Punjab Kesari Epaper |
Comments
check - http://www.hindifunbox.com/2017/03/Khasta-Kachori-Easy-Recipe-in-Hindi.html