Posts

Showing posts from September, 2017

Paneer Butter Masala Recipe in Hindi - सिर्फ 4 स्टेप्स से बनाएं पनीर बटर मसाला

Image
Paneer Butter Masala Recipe in Hindi  : {By HFB }, जैसा की हम सब जानते है कि Paneer / पनीर असल में दूध / cheese का ही एक प्रकार है. जिस प्रकार दूध / cheese हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है वैसे ही पनीर भी हमारे शरीर के लिए आवश्यक है. हमारे यहाँ Paneer का उपयोग दोपहर और शाम के Lunch और Dinner के खाने में भी किया जाता है. इससे पहले हमने इस ब्लॉग पर पनीर की एक बेस्ट Recipe सीखी थी. अगर आपको याद न हो तो याद दिला दें कि वो कड़ाई पनीर की Recipe थी. ( पढ़े - कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी ) इसके बाद इस ब्लॉग पर Paneer की Recipe लिस्ट में यह दूसरी Recipe है. प्रस्तुत लेख में लाजवाब Paneer Butter Masala Recipe बताई गई है. उम्मीद है आपको यह Recipe जरूर पसंद आएगी. Paneer Butter Masala Recipe in Hindi Ingredients 125 ग्राम - पनीर 2 - प्याज की पेस्ट 1 - तेजपत्ता 1 - चम्मच जीरा पावडर 3 - लौंग 1 - टमाटर की पेस्ट 2 - चम्मच काजू की पेस्ट 1 - छोटा टुकड़ा तज 1/2 - चम्मच गरम मसाला 2 - इलायची 1/4 - मिर्च पावडर 3 कप - दही 2 बड़े चम्मच - मक्खन 1 बड़ा चम्मच - ताजा क्रीम...

Gujarati Fafda Recipe in Hindi - यूँ बनाएं गर्म और कुरकुरे गुजराती फाफड़ा गांठिया

Image
Gujarati Fafda Recipe : {By : HFB }, गुजरात भारत के उन राज्यो में से एक है जिसका जमीनी फैलाव बहोत बड़ा है. गुजरात की कई खासियतें है. एक तो यहाँ के लोग ऐसी मानसिकता वाले लोग है जो भारत के किसी भी राज्य में जाएं हर किसी से खुलकर मिलजुल जाते है. और दूसरी खासियत है व्यापार. भारत को आर्थिक लाभ पहुचाने में गुजरात का पहले से ही बहोत बड़ा योगदान रहा है. व्यापार करना गुजराती लोगो के खून में है. अरे, यहाँ गुजरात का जिक्र हुआ तो इधर उधर की बाते निकल पड़ी. असल में हम यहां एक गुजराती Breakfast यानी नास्ते की Recipe सिखने वाले है. तो लगभग ही कोई Gujarati होगा जिसे Fafda पसंद न हो. अगर आप भी एक Gujarati है तो आपके घर में भी ऐसा अक्सर होता होगा की जब कभी फाफड़ा खाने का मन हुआ तो बाजार से ले आए और खा लिए. लेकिन क्या आपने कभी घर पर बने फाफड़ा गांठिया खाए है ?  इसकी Gujarati Fafda Recipe इतनी मुश्किल भी नही है. प्रस्तुत लेख में Fafda की संपूर्ण Recipe बताई गई है. हमारी गुजारिश है कि आप भी एक बार तो फाफड़ा घर पर बनाए और अपने अनुभव भी हमे कमेंट करें. 4 / 6 व्यक्ति के लिए Gujarati Fa...

Chawal ki Kheer Recipe in Hindi - सिर्फ 8 स्टेप्स से बनाएं स्पेश्यल चावल की खीर

Image
Chawal ki Kheer Recipe in Hindi : {By : HFB }, यह लेख इन विषयों से सम्बंधित है. How to make chawal kheer in hindi language. Mithhi Kheer recipe hindi me. Easy recipe for making chawal Kheer. Hindi recipe. Chawal ki Kheer Recipe in Hindi  : आपको शायद याद हो हिंदी फन बॉक्स की पिछली पोस्ट Sweet के बारे में थी. और Sweet भी ऐसा की है किसी को भा जाए. असल में वो पोस्ट पेड़े के बारे में थी. उस पोस्ट में हमने मथुरा के मशहूर पेड़े घर पर कैसे बनाए जा सकते है उसकी पूरी Recipe सीखी थी. ( पढ़े - मथुरा के पेड़े बनाने की रेसिपी ) . उसके बाद इस पोस्ट का सम्बन्ध भी एक मजेदार और Testy Sweet Dish से है. इस Dish को लगभग हर घर में बड़े शौक से खाया जाता है. इसका नाम भी इतना ही Sweet और मुलायम है जैसा उसका स्वाद है. Kheer, जी बिलकुल अगर आपके दिमाग में भी अभी अभी इसका क्लिक हुआ है तो आप सही है. इस पोस्ट में हम Chawal ki Kheer Recipe in Hindi के बारे में ही बात करने वाले है. वैसे तो भारत के हर धर्म के लोग Kheer खाते ही होंगे. फिर भी मुस्लिम समुदाय के लोगो में Kheer का एक ...