Paneer Butter Masala Recipe in Hindi - सिर्फ 4 स्टेप्स से बनाएं पनीर बटर मसाला
Paneer Butter Masala Recipe in Hindi : {By HFB }, जैसा की हम सब जानते है कि Paneer / पनीर असल में दूध / cheese का ही एक प्रकार है. जिस प्रकार दूध / cheese हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है वैसे ही पनीर भी हमारे शरीर के लिए आवश्यक है. हमारे यहाँ Paneer का उपयोग दोपहर और शाम के Lunch और Dinner के खाने में भी किया जाता है. इससे पहले हमने इस ब्लॉग पर पनीर की एक बेस्ट Recipe सीखी थी. अगर आपको याद न हो तो याद दिला दें कि वो कड़ाई पनीर की Recipe थी. ( पढ़े - कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी ) इसके बाद इस ब्लॉग पर Paneer की Recipe लिस्ट में यह दूसरी Recipe है. प्रस्तुत लेख में लाजवाब Paneer Butter Masala Recipe बताई गई है. उम्मीद है आपको यह Recipe जरूर पसंद आएगी. Paneer Butter Masala Recipe in Hindi Ingredients 125 ग्राम - पनीर 2 - प्याज की पेस्ट 1 - तेजपत्ता 1 - चम्मच जीरा पावडर 3 - लौंग 1 - टमाटर की पेस्ट 2 - चम्मच काजू की पेस्ट 1 - छोटा टुकड़ा तज 1/2 - चम्मच गरम मसाला 2 - इलायची 1/4 - मिर्च पावडर 3 कप - दही 2 बड़े चम्मच - मक्खन 1 बड़ा चम्मच - ताजा क्रीम...