Bread Tomato Snacks Recipe in Hindi | चुटकी में तैयार है ये वेज ब्रेड नाश्ता
{ रेसिपी }, Bread Tomato Snacks Recipe in Hindi : प्रस्तुत लेख Bread Tomato Snacks Recipe in Hindi यानी ब्रेड टमाटर का नास्ता बनाने की विधि (Bread Tamatar ka Nasta Banane ki Vidhi) के बारे में है. कभी कभी डिनर और लंच का वक्त नही हुआ होता और जोरों की भूख लगती है. खास कर बच्चों को ये जिद रहती ही है कि उन्हें लंच या डिनर से पहले भी कुछ न कुछ खाने को चाहिए. अगर उन्हें लंच या डिनर के पहले थोड़ा बहोत खाना दे दिया जाए तो फिर वो लंच तथा डिनर में खाते ही नही. ऐसे में हमे चाहिए की उसे कुछ हल्का फुल्का नाश्ता दे कर समजा दिया जाए जिससे कुछ देर तक उसकी भूख भी मिट जाए और पूरा लंच या डिनर भी करें. ऐसे कई नाश्ते है जो चुटकी बजाते ही तैयार हो जाते है. मतलब पांच दस मिनट में ही तैयार हो जाते है. ऐसा ही एक मजेदार और स्वादिष्ट नाश्ता है ब्रेड टोमेटो. आइए जानते है इसकी सामग्री और बनाने की विधि. Ingredients for Bread Tomato Snacks Recipe in Hindi ताजा ब्रेड की स्लाइस - बारह पीस तेल - दो चमचे राई - दो चम्मच प्याज बारीक़ कटे हुए - एक कप टमाटर पके हुए और बारीक़ कटे हुए - आधा क...