विचित्र तथा अजीब सी दिखने वाली यह चीज आखिर है क्या ?
        आपने ऊपर दर्शाई गई फोटो देख ली हो और बार-बार की कोशिश के बाद भी जान नही पाए कि यह क्या चीज है तो आपको ये बता दें कि यह खाने की चीज यानी खाद्य आहार है।      दुनियाभर में फलों की कई हजार या लाखों किस्मे और वेरायटीज पाई जाती है। इसमें ऐसे भी कई फल है जो हमारे यहां स्थानिक बाजार में पाए जाते है और हम न केवल उसके बारे में जानते है बल्कि उसका सेवन भी करते है।   इसके विपरीत कई ऐसे भी फल है जो हमारे यहां उपलब्ध नही होते। और इसी वजह से हम उसके बारे में नही जानते।       अजीब सी दिखनेवाली यह चीज असल में रम्बूटान नामक फल है     एसा ही एक अजीब सा दिखने वाला फल है रम्बूटान (Rambutan). इस फल का आकार इतना अजीब है कि हो सकता है आपको इस पर घिन्न आ जाए।       रम्बूटान फल का पेड़      बावजूद इसके इस फल यानी रम्बूटान में Mangeniz, Zinc, Sodium, Potecium, Phosphorus, Calcium, Iron, Magnesium, Vitamin B, Vitamin C समेत कई Anti-Occident जैसे तत्व पाए जाते है।      इसके सेवन से हड्डियों को मजबूत रखने, पाचनक्रिया को बेहतर करने, चेहरे का स्किन टोन बढ़ाने तथा वजन कम करने में मदद मिलती है।...